एक राजा था ? उसने एक सर्वे कराने का निर्णय लिया , जिससे यह पता चल सके कि राज्य के लोगों की घर - गृहस्थी पति के हुक्म से चलती है या पत्नी के हुक्म से ...?
उसने एक इनाम रखा कि " जिसके घर में पति का हुक्म चलता हो
उसे मनपसंद घोडा़ इनाम में मिलेगा ?
और
जिसके घर में पत्नी की चलती है
उसे एक सेब मिलेगा ?
🐴🍎
एक के बाद एक सभी नगरवासी
🍎🍎🍎🍎🍎🍎🍎🍎🍎🍎🍎🍎
सेब उठाकर ले जाने लगे ?
राजा को चिंता होने लगी कि
क्या मेरे राज्य के सभी घरों में
पत्नी का हुक्म चलता है ?🤔🤔
इतने में एक लम्बी लम्बी मूछों वाला ,
मोटा - तगडा़ और लाल - लाल आंखों वाला जवान आया और बोला.....
" राजा जी मेरे घर में मेरा ही हुक्म चलता है ? इसलिये घोडा़ मुझे दीजिए ?"🐴
राजा बहुत खुश हुये और कहा जाओ अपना मनपसंद घोड़ा ले लो.. ? मुझे बहुत खुशी है कि चलो कोई एक घर तो मिला जहाँ पर आदमी की चलती है ? 😀😀
बड़ी बड़ी मूछों वाला वह जवान काला घोडा़ 🐴लेकर अपने घर के लिये रवाना हो गया ?
लेकिन थोड़ी ही देर में वह घोडा 🐴लेकर दरबार में फिर वापस लौट आया ?
राजा: "क्या हुआ...? वापस क्यों आ गये..??"
जवान : " महाराज मेरी घर वाली कह रही है कि काला रंग अशुभ होता है ? सफेद रंग शांति का प्रतीक होता है , इसलिये आप सफेद रंग वाला 🦄घोडा लेकर आओ... ?
इसलिये आप मुझे सफेद रंग का घोडा़ दे 🦄दीजिए ?
राजा : अबे "घोडा़ रख 🐴.....और सेब 🍎लेकर चलता बन ,,, ?
इसी तरह रात हो गई ... दरबार खाली हो गया ,, सभी लोग सेब 🍎🍎🍎🍎🍎लेकर चले गये ?
आधी रात को महामंत्री ने दरवाजा खटखटाया,,, ?
राजा : "कहो महामंत्री कैसे आना हुआ...???"
महामंत्री : " महाराज आपने सेब 🍎और घोडा़ 🐴 इनाम में रखा है , इसकी जगह अगर एक कुंतल अनाज या कुछ ग्राम सोना वगैरह रखा होता तो लोग कुछ दिन खा सकते थे या जेवर बनवा सकते थे ,,, ?
राजा : " मैं भी इनाम में यही रखना चाहता था लेकिन महारानी 👸🏻ने कहा कि सेब 🍎और घोडा़ 🐴 ही ठीक रहेगा , इसलिये वही रखा ,,,, ?
महामंत्री : " महाराज आपके लिये सेब 🍎काट दूँ..!!!😊
राजा को हँसी आ गई और उसने पूछा कि यह सवाल तुम दरबार में कल सुबह भी पूछ सकते थे , फिर तुम आधी रात को ही क्यों आये.. ???
महामंत्री: "महाराज मेरी धर्मपत्नी ने कहा कि अभी जाओ और अभी पूंछकर आओ , ताकि सच्ची घटना का पता तो चले ?
राजा ( बात काटकर ) : "महामंत्री जी सेब 🍎आप खुद ले लोगे या आपके घर भेज दिया जाये ?"
सीख : *समाज चाहे जितना भी पुरुष प्रधान हो लेकिन हमारा घर स्त्री प्रधान ही है और हमेशा रहेगा ???*
मुझे भी मेरी पत्नी ने कहा कि यह कहानी अभी तुरंत सभी को भेजो ?
इसलिये दोस्तो मैं सेब खाते हुये आप सबको यह कहानी भेज रहा हूँ .... ?
दोस्तो आप लोग सेब यहीं खाओगे या फिर घर ले जाओगे 😊😊😁
या फिर ट्राई मारोगे कि वास्तव में आपके घर में आपकी चलती है या आपकी पत्नी की ?
*ट्राई मारकर देखना चाहो तो देख लो दोस्तो , लेकिन रिजल्ट क्या आया यह मुझे जरूर बताना ???*